LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

बुजुर्ग सेवा समिति के नए भवन का गिरिडीह के पचंबा में किया गया उद्घाटन

गिरिडीहः
गिरिडीह के उपनगरी पचंबा में बुजुर्ग सेवा समिति के नए भवन का उद्घाटन रविवार को पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, डिप्टी महापौर प्रकाश सेठ और समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर साहु ने फीता काटकर किया। सेवा समिति द्वारा नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शाहाबादी ने कहा कि सेवा समिति का यह प्रयास सराहनीय योग्य है। क्योंकि बदलते दौर के साथ युवा पीढ़ी भी बदलती जा रही है। ऐसे में युवाओं को सबसे अधिक शारीरिक कष्ट अकेलेपन से होता है। यह अकेलापन दूर हो, तो किसी वृद्ध को कोई कष्ट नहीं रहे। पूर्व विधायक शाहाबादी ने कहा कि बुजुर्ग सेवा का कार्य बेहतर है। क्योंकि वे खुद भी अपने कार्यकाल में इसे पूरा करने का प्रयास किए थे कि वृद्धों को उनका सम्मान मिले। और एक भवन के नीचे वृद्ध जुटे, और अपने दुख-सुख बांटे। मौके पर डिप्टी महापौर सेठ ने कहा कि समाज में सबसे अधिक सम्मान पाने वालों में वृद्धों का ही स्थान रहता है। ऐस में युवा पीढ़ी को समाज के बुजुर्गो का सम्मान नहीं भूलना चाहिए। डिप्टी महापौर ने सेवा समिति के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि सेवा समिति के नवनिर्मित भवन में एक-एक वृद्धों को अपने स्वास्थ की जांच कराने का मौका मिलेगा। इधर नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डा. ज्ञान प्रकाश, समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर साहु ने भी सेवा समिति के मकसद की जानकारी दिया। जबकि समारोह में मुकेश साव, अनिल गुप्ता, बलराम यादव, पवन कंधवे, उपेन्द्र सिंह, धीरज यादव समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons