LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाल संरक्षण समिति को सशक्त एवं जवाबदेह बनाने को लेकर कार्यशाला

  • कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन का काम सराहनीय: थाना प्रभारी

गिरिडीह। ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सशक्त एवं जवाबदेह बनाने को लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा गावां मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह एवं पर्यवेक्षिका अनिता यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बाल श्रम मुक्त समाज बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

मौके पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बाल संरक्षण समिति को हर हाल में जवाबदेह एवं सशक्त बनाना है, पुलिस विभाग बाल शोषण मुक्त समाज बनाने में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करने का संकल्प दुहराती है। कहा कि बाल विवाह, बाल व्यापार एवं बाल श्रम मुक्त समाज के निर्माण में हम लोग पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएंगे।

विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच कार्यशाला का आयोजन कर बाल अधिकारों को सशक्त एवं जवाबदेह बनाने की पहल वंदनीय है। बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका अनिता यादव ने कहा कि सत्यार्थी फाउंडेशन द्वारा अब तक 84 जगहों पर बाल संरक्षण समिति का गठन भी किया जा चुका है, गठित हो चुकी समितियों को इनके लोग सशक्त एवं जवाबदेह बनाने का कार्य भी कर रहे हैं।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सागर चौधरी, भीम रविदास, जयराम यादव, संजय कुमार, रौशन कुमार, अनिता यादव, संजू देवी, गुलशन आरा, प्रेमा देवी, चंचला कुमारी, सरिता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी सेविकाएं, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्ता सुरेन्द्र पंडित, उदय राय, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मो. आरिफ़ अंसारी, कृष्णा पासवान, सुरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, श्रीराम कुमार, शिवशक्ति कुमार, बिक्कू कुमार, विरेंद्र यादव, वेंकटेश प्रजापति, सतीश मिस्त्री,राजेश शर्मा, भीम चौधरी, राजेश शर्मा काफी संख्या में लोग शामिल थे। कार्यशाला का संचालन बाल अधिकार कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन मो. आरिफ अंसारी के द्वारा किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons