LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पीरटांड और मधुबन के गांवो में गिरिडीह पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ किया नुक्कड़ नाटक, बताया नक्सलियों की हकीकत

गिरिडीहः
नक्सली संगठन के लिए सेफजोन कहे जाने वाले पीरटांड और मधुबन को माओवादियों के खौफ से मुक्त कराने के लिए गिरिडीह पुलिस अब स्तर पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड और पीरटांड के कठवारा में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को माओवादियों के करतूतों से अवगत कराया। इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेट समेत एएसपी गुलशन तिर्की समेत सीआरपीफ जवान भी मौजूद थे। सीआरपीएफ और पुलिस जवान ही इस दौरान इन गांवो में नुक्कड़ नाटक के दौरान माओवादी और पुलिस जवान का वेशधर कर ग्रामीणों को माओवादियों की लड़ाई से अवगत कराया। ना तो ग्रामीणों के बीच अधिकारियों ने कोई भाषण दिया। और ना ही ग्रामीणों को माओवादियों के खिलाफ भड़काया। सिर्फ नुक्कड़ नाटक के सहारे ग्रामीणों को नक्सलियों की हकीकत दिखाया।

इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों को माओवादियों के अंदाज में ही बताया कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं को किसी प्रकार नक्सली मुख्यधारा से भटका कर संगठन से जोड़ते है और खुद ऐश करते है। इतना ही नही जवानों ने नक्सलियों के उन करतूतों को नुक्कड़ नाटक के सहारे यह भी बताया कि माओवादी सीधे तौर पर विकास विरोधी है। ग्रामीण इलाकों के बच्चों की शिक्षा छीनने के साथ सड़क और पुल निर्माण की योजना से पैसे वसूल कर ग्रामीणांे के अधिकार को ही छीन रहे है। सुरक्षा बल और पुलिस के इस नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए इस दौरान वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी दिखी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons