ठंड को देखते हुए रोटरी ग्रेटर के सदस्य पहुंचे आदिवासी बहुल गांव
- ग्रामीणों के बीच किया कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर द्वारा आनंद सब के लिए कार्यक्रम के तहत दो गांडेय प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव धोबना व उदयपुर में जरूरतमंद ग्रामीणों व बच्चों के बीच कम्बल, बिस्कुट एवं टोपी का वितरण किया गया। इस क्रम में क्लब के लोगों ने ग्रामीणों से उनके हाल समाचार जानने के बाद उनके बीच कंबल सहित अन्य सामानों का वितरण किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, सचिव दीपक कुमार सोंथालिया, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कुमार दत्ता, पूर्व अध्यक्ष रंजीत लाल, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छपरिया, शंकर लाडिया, राकेश कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, संजय खैतान, सचिन गुप्ता, सुधीर कुमार गोयल, रवि गाड़िया, मनीष गुप्ता मौजूद थे।
Please follow and like us: