पालमो में हुआ आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
- शिविर में कई ग्रामीणों ने दिया आवेदन
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गड़कुरा पंचायत के पालमो स्कूल प्रांगण में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन बीडीओ सन्तोष प्रजापति के नेतृत्व में किया गया। शिविर में विकलांग, विधवा, वृद्धा पेंशन, मनरेगा जॉबकार्ड, राशन कार्ड बनाने व परिवार का नाम जोड़ने, जमीन सबंधि त्रुटि सुधारने व म्युटेशन आदि कार्याे से संबंधित आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल में ग्रामीणों द्वारा जमा किया गया।
शिविर में बाल विकास परियोजना के स्टॉल में कटकोको आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व पोषण सखी द्वारा एक दस साल का कुपोषित अनुज हेम्ब्रोम को चिन्हित की गई। इस दौरान कटकोको आंगनबाड़ी सेविका बेरोनिका मरांडी ने बीडीओ को आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने के लिये आवेदन दी।
शिविर में सीओ असीम बाडा, प्रमुख नीलम देवी, बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रोम, मुखिया सुनीता देवी, पंचायत सेवक आनंद मोहन तिवारी, समाजसेवी संतोष यादव, नरेश यादव आदि कई कर्मी मौजूद थे।