LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

चोरों ने दो घरों में ताला तोड़ कर की चोरी

  • गृहस्वामी ने थाना में आवेदन देकर की कार्यवाही की मांग

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के बगदेडीह बढ़ई टोला में गुरुवार की देर रात दो घरों में चोरों ने ताला तोड़ कर बक्सा में रखे जरूरी सामानों पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि ज्यादा कीमती सामान के नहीं रखे होने के वजह से गृह स्वामी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बढ़ई टोला निवासी गोवर्धन मिस्त्री पिता स्व. भागवत मिस्त्री एवं बबिता देवी पति बचनदेव मिस्त्री के घर में गुरुवार की देर रात ताला तोड़ कर चोर घूस गए और घर में रखे सामानों की तलाशी करने लगे। इस बीच घर के बक्शे में रखे कुछ सामानों को वह अपने साथ ले गए। हालांकि गृह स्वामियों ने बताया कि बक्शे में कीमती सामान मौजूद नहीं रहने से उन्हें कम क्षति पहुंची है मगर घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है।

जानकारी देते हुए गोवर्धन मिस्त्री ने बताया कि चोरों ने वारदात उस समय दिया जब वे जानवरों को निकालने गए थे। उन्होंने बताया कि उनके बक्शे में रखा सारा सामान गायब है और पुरा समान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। इसके अलावा घर का टूटा हुआ ताला भी पास में पड़ा हुआ है। शुक्रवार की सुबह दोनों गृहस्वामियों ने गावां थाना में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons