डब्लूएचओ के एसएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण
- कोविड वैक्सीनशन पर दिया जोर
गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को डब्लूएचओ एसएमओ डॉ दीपक कुमार ने औचक निरीक्षण कर रख रखाव का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में ओपीडी कक्ष, शीत श्रृंखला, ड्रेसिंग रूम, दवाखाना आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनशन की रफ्तार और अब तक किए गए टीकाकरण की संख्या का भी अवलोकन किया। डॉ दीपक कुमार ने बताया कि आज अस्पताल का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश के साथ टीकाकरण की संख्या में बढ़ोतरी कैसे हो उस पर भो विचार विमर्श किया गया है। बताया कि दवाखाना में पोलियो की खुराक और कई दवा स्टॉक भी देखा गया है।
Please follow and like us: