प. बंगाल से फेस्टिव सीजन पर 1 अक्टूबर से चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें
कोलकाता। त्योहारी मौसम यानी अक्टूबर महीने को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने बंगाल में रहने वाले लोगों को थोड़ी राहत देते हुए पूजा का तोहफा दिया है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए एक अक्टूबर से पांच स्पेशल ट्रेनें हावड़ा, सियालदह व मालदा टाउन से खुलने की उम्मीद है। इसमें बिहार के लिए सिर्फ एक ट्रेन हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस है।
जबकि सियालदह-नयी दिल्ली एसी स्पेशल, हावड़ा-गुवाहटी सुपरफास्ट स्पेशल, मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) व मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया फैजाबाद) शामिल है। मिथिलांचल के लिए एक भी ट्रेन नहीं दी गयी है, जिससे मिथिलावासियों में मायूसी है। मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, जयनगर, बरौनी के लिए ट्रेन चलाने की मांग को लेकर पिछले दिनों मिथिला विकास परिषद ने कोलकाता के फेयरली प्लेस स्थित पूर्व रेलवे मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था। पूजा के पहले पूर्व रेलवे अपने चारों डिवीजनों से उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तर-प्रदेश सहित अन्य रूटों के लिए 10 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करना चाहती है। इसके लिए बोर्ड को अनुरोध भी भेजा गया था, लेकिन फिलहाल सिर्फ पांच स्पेशल ट्रेनों के लिए ही मंजूरी मिल सकीं।
26 सितंबर यानी शनिवार से साहिबगंज- जमालपुर (03431-03432) व जमालपुर-किउल (03423-03424) के बीच एक-एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। जबकि एक अक्टूबर से 02345-02346 हावड़ा-गुवाहटी सुपरफास्ट स्पेशल, 03413-03414 मालदा टाउन- दिल्ली स्पेशल ( सप्ताह में तीन दिन. वाया सुल्तानपुर), 03483-03484 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (सप्ताह में चार दिन वाया फैजाबाद), 02313-02314, सियालदह- नयी दिल्ली एसी स्पेशल, 03071-03072 हावड़ा-जमालपुर स्पेशल चलेगी। उत्तर बंगाल के लिए फिलहाल ट्रेन चलाने की अनुमति अभी तक रेलवे बोर्ड से नहीं मिली है।