गिरिडीह के धनवार पुलिस ने नकली शराब बनाने के समानों के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर नकली शराब तैयार किए जाने वाले समानों के साथ एक आरोपी को भी दबोचा। तो जिस बोलेरो वाहन से इन समानों को पहुंचाना था, उस वाहन को भी जब्त कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच तो कर रही है। लेकिन बोलेरो वाहन के जब्त किए जाने की बात से इंकार रही है। वैसे मामले में धनवार थाना प्रभारी से संपर्क किया गया। लेकिन थाना प्रभारी का नंबर नाॅट रिचेबल आ रहा था। जबकि पुलिस ने जब्त बोलेरो से नकली शराब के कारोबार में शामिल धनवार के रंजीत साव को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने के प्रयास में है कि आरोपी खुद ही नकली शराब तैयार करता था, या रंजीत नकली शराब के कारोबारियों के सिडिकेंट का सदस्य है। इधर गुप्त सूचना के आधार पर धनवार पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओरवाटांड के समीप इस बोलेरो वाहन को रोका। और बोलेरो से नकली शराब बनाने के सारे समानों के साथ कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, ढक्कन, मनोग्राम समेत कई और समान बरामद किया।
दरअसल, पुलिस को कोलकाता से किसी यात्री बस से इन समानों को धनवार के रास्ते पहुंचाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने धनवार के ओरवाटांड के समीप छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान इस बोलेरो वाहन को संदेह के आधार पर रोका गया। तो नकली शराब बनाने के कई समानांे के साथ आरोपी रंजीत साव को भी दबोचा गया।