LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी ने मनाई जगदीश चंद्र बसु की 163वीं जयंती

  • गिरिडीह स्टेशन का नाम सर जेसी बोस के नाम पर रखने की सरकार से मांग

गिरिडीह। महान वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बसु की 163वीं जयंती मंगलवार को गिरिडीह में उत्साह के साथ मनाई गई। मौके पर सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के सदस्यों ने भी विज्ञान भवन स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोसायटी के सदस्यों में प्रभाकर कुमार, रीतेश सराक, सुधांशु कुमार, मोईनुद्दीन शमसी, आलोक रंजन सहित अन्य शामिल थे।


इस मौके पर सोसायटी के सचिव रीतेश सराक ने बताया कि उनकी संस्था ने गिरिडीह की जनता की तरफ से सरकार के पास दो मांगें रखी हैं। जिसमें पहली मांग सरकार गिरिडीह स्थित इस महान वैज्ञानिक के स्मारक भवन को अविलंब राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करें और राज्य सरकार इसके संरक्षण और विकास का दायित्व ले। दूसरी मांग है कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन का नाम सर जगदीश चन्द्र बोस किया जाए। इससे भारत के मानचित्र पर गिरिडीह स्वतः इस महान वैज्ञानिक के नाम पहचाना जाएगा। सोसायटी के सदस्यों ने आशा व्यक्त की है कि राज्य सरकार इस ओर जरूर पहल करेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons