LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

तिसरी के खोरो विद्यालय में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

गिरिडीहः
तिसरी के खोरो स्कूल में बुधवार को आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन हुआ। धनवार एसडीएम धीरेन्द्र सिंह के नेत्तृव में हुए शिविर इस दौरान कई विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया था। तो आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में ग्रामीणों की भीड़ रही। हालांकि शिविर में सभी विभागों के पदाधिकारियों को भी पहुंचना था। जिसे ग्रामीणों की समस्याओं को आॅन द स्पाॅट निपटाया जा सकें। लेकिन तिसरी सीडिपीओ अमिता राज ही शिविर से गायब रही। लेकिन जानकारी लिए जाने पर सीडिपीओ अमिता ने कहा कि वो बैठक में रांची गई है।

इधर दो घंटे के शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा अलग-अलग विभाग से जुड़े कई आवेदन आएं हुए थे। जिसमें मनरेगा योजना के जाॅब कार्ड बनाने, वृद्वा पेंशन, पीएम आवास योजना समेत कई विभागों से जुड़े आवेदन अलग-अलग स्टाॅल में जमा हुए। लेकिन आॅन द स्पाॅट निष्पादन के बजाय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को 16 दिनों के भीतर हर आवेदन का निपटारा कने का भरोसाा दिलाया। इधर शिविर में बीडिओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा, बीपिओ राजकुमार हेम्ब्रम, मुखिया नंदलाल हांसदा समेत कई कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons