LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बेंगाबाद के घुटिया में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक व्यक्ति को टैंकर ने कुचला, मौत

  • घटना के बाद वाहन के साथ फरार हुआ टेंकर चालक
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई टेंकर की फुटेज

गिरिडीह। गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के घुटिया में सड़क हादसे में 40 वर्षिय कुदुष की मौत हो गई। मृतक घुटीया का ही रहने वाला था। कुदुश को एक टैंकर ने अपने चपेट में लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान टैंकर फरार होने में सफल रहा। लेकिन टैंकर का नंबर और घटना कैसे हुई, ये दो टोल पलाजा के सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है। जिसमें एक घुटियां टोल पलाजा और दूसरा उसके फरार होने का फुटेज गिरिडीह कॉलेज के समीप नगर निगम के टॉल टैक्स में लगे सीसीटीवी फुटेज में आया है। इसी आधार पर बेंगाबाद थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई और फरार टैंकर को भी पकड़ने के प्रयास में है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।


इधर घटना से मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है। जानकारी के अनुसार मृतक एक प्रेस फोटो ग्राफर नवाज के सगे मामा भी थे। परिजनों के अनुसार मृतक कुदूष रविवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान बेंगाबाद थाना इलाके के गिरिडीह से मधुपुर जाने वाले रोड घुटिया के समीप मधुपुर से आ रहे एक ऑयल टैंकर का संतुलन बिगड़ा और कुदुश को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टैंकर का चालक शराब के नशे में था। जिसके कारण ये घटना हुई।

Please follow and like us:
Hide Buttons