राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सेविकाओं को दिया गया पोषण वाटिका प्रशिक्षण
पोषण के पांच सूत्रों से कराया गया अवगत
गिरिडीह। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र न्यूट्री गार्डेन का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया। ताकि आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य माध्यमों के द्वारा धात्री महिलाओं, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों तथा बच्चों को पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण के बारे जानकारी उपलब्ध करा सकें। प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी साहिया व सेविकाओं को सही पोषण देश रौशन का संकल्प दिलाया गया। इसके अलावा पोषण के 5 सूत्र जीवन के प्रथम 1000 दिन, पौष्टिक आहार, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया से बचाव, स्वच्छता एवं साफ सफाई से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही पोषण अभियान में विशेष रुप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
गर्भवति महिलाओं व किशोरियों का कुपोषण से बचाव जरूरी
पोषण अभियान के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र एवं विभिन्न माध्यमों से पौष्टिक आहार एवं उचित पोषण की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि धात्री महिलाओं एवं किशोरियों को पौष्टिक आहार एवं उचित भोजन उपलब्ध करा कर कुपोषण को खत्म किया जा सकें। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य 0-6 माह के बच्चे, गर्भवती धात्री माताओं एवं किशोरियों में व्याप्त कुपोषण एनीमिया को दूर कर उनके पोषण स्तर में सुधार करना।