लखीमपुर घटना के विरोध में जेएमएम ने केंद्रीय मंत्री का पुतला फुंका
- योगी सरकार और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
गिरिडीह। यूपी के लखीमपुर में चार किसान समेत आठ की मौत का विरोध गिरिडीह में होना शुरु हो गया है। मंगलवार को जेएमएम ने शहर में जुलुश निकाल कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पुतला दहन किया। जेएमएम कार्यालय से पार्टी के नेता जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू, रॉकी सिंह, सईद अख्तर, कुमार गौरव, अभय सिंह, परमिला मेहरा, राकेश रंजन, आनंद मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री का पुतला लिए निकले और शहर का भ्रमण करते हुए टावर चौक पर पहुंचकर पुतला दहन किया। इस दौरान सभी योगी सरकार और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर झामुमो नेताओं ने चार किसान समेत आठ की मौत को लेकर योगी सरकार और केंद्रीय मंत्री को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि भाजपा किसानों को उनका अधिकार देने के बजाय अब उनकी हत्या पर उतारू हो गई। यूपी सरकार को किलिंग सरकार कहना ठीक रहेगा।