LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बंद समर्थकों ने रविवार की शाम गिरिडीह में निकाला मशाल जुलूस

गिरिडीहः
कृषि बिल के खिलाफ विपक्षी दलों समेत किसान महासभा का देशव्यापाी बंद का प्रभाव सोमवार को गिरिडीह में जबरदस्त रहने की उम्मीद है। क्योंकि विपक्षी दलों समेत किसान महासभा और माओवादियों ने भी बंद का समर्थन किया। तो रविवार की शाम जिला मुख्यालय समेत जिले के हर प्रखंडो में मशाल जुलूस निकाला गया। जिला मुख्यालय में बंद समर्थकों के मशाल जुलूस का नेत्तृव सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। तो मशाल जुलूस में कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, अजय सिन्हा मंटु, नदीम अख्तर, उपेन्द्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, झामुमो नेता संजय सिंह, शाहनवाज असंारी, दिलीप रजक, कुमार गौरव, पप्पू रजक, अभय सिंह समेत कई शामिल हुए। मशाल जुलूस झंडा मैदान से निकल कर शहर भ्रमण किया। इस दौरान बंद समर्थकों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। तो तीनांे कृषि बिलों को वापस लेने का मांग किया। बंद समर्थकों ने मौके पर शहर वासियों से भी दुकान समेत कार्यालयों को बंद रखने का अपील किया। शहर भ्रमण करते हुए बंद समर्थकों का जुलूस शहर के टावर चाौक पहुंच कर समाप्त हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons