गिरिडीह में भी कदाचाार मुक्त हुआ जेपीएससी की परीक्षा, 12 हजार 794 परीक्षार्थीयों ने 55 केन्द्रों में दिया परीक्षा
गिरिडीहः
सांतवी जेपीएससी की प्रांरभिक परीक्षा रविवार को गिरिडीह में कदाचार मुक्त माहौल में पूरा हुआ। परीक्षा को शांत माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीसी आवास को वाॅर रुम में तब्दील किया गया था। जहां से परीक्षा की हर गतिविधियों पर डासी राहुल सिन्हा खुद नजर रखे हुए थे। यहां तक कि डीसी इसी वाॅर रुम से हर केन्द्रों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश भी दे रहे थे। हालांकि कुछ पलों के लिए डीसी अपने अधिकारियों के साथ शहर के कई परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण भी किया। दो पाली में होने वाले परीक्षा को लेकर पूरे जिले में 55 केन्द्र बनाएं गए थे। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक तो दुसरी पाली दोपहर डेढ़ बजे से 4 बजे तक निर्धारित था। जेपीएससी की परीक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने दावे तो बड़े किए थे। लेकिन दावों की हल्की पोल भी खुली। क्योंकि थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हर परीक्षा केन्द्र में किया गया था। यहां तक कि सैनेटाईजर और माॅस्क तक परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन केन्द्रों में परीक्षार्थियों के इंट्री की व्यवस्था बेहतर नहीं होने के कारण परीक्षा केन्द्रों के गेट खुलते ही भीड़ के रुप में परीक्षार्थी भीतर घुसे।
जबकि हर परीक्षा केन्द्रों में दडांधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ती की गई थी। जो केन्द्र के भीतर घुस रहे परीक्षार्थियों की जांच भी करने में लगे हुए थे। सांतवी जेपीएससी की परीक्षा को लेकर जिले में 55 केन्द्र बनाएं गए थे। जिसमें गिरिडीह जिला मुख्यालय के अलावे डुमरी और बगोदर में भी केन्द्र थे। परीक्षा में 16 हजार 536 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन गिरिडीह में 12 हजार 794 परीक्षार्थी ही शामिल हुए।