LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गायत्री परिवार ने किया दीप महायज्ञ का आयोजन

  • परमेश्वर का प्यार केवल सदाचारी और कर्तव्यपरायणो के लिए सुरक्षित: कामेश्वर सिंह

गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर ग्राम महेशमुंडा में गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा के विषय में बतलाया गया। मुख्य वक्ता कामेश्वर सिंह ने कहा कि परमेश्वर का प्यार केवल सदाचारी और कर्तव्यपरायणो के लिए सुरक्षित है, पुजारियों एवं भ्रष्टाचारियों के लिए नहीं। व्यक्ति को परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सदाचरण और कर्तव्य निष्ठा जीवन में अपनाना ही पड़ेगा, इसके बिना ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करना असंभव है।


मौके पर गायत्री दीप महायज्ञ का संचालन करते हुए नरेश प्रसाद यादव ने कहा कि नियमित गायत्री उपासना एवं सूर्य का ध्यान करने से व्यक्ति का व्यक्तित्व ऊंचा उठता चला जाता है और उसका जीवन स्वच्छ एवं निर्मल बन जाता है। हम सब को नियमित गायत्री उपासना एवं सूर्य का ध्यान अवश्य ही करना चाहिए। अंत में गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र एवं अन्य वैदिक मंत्रों से आहुतियां प्रदान की गई और सबके सुखमय व उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण कुमार, बलराम विश्वकर्मा, विनोद प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र शर्मा महेंद्र शर्मा सहित पूरे गांव का सहयोग प्राप्त हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons