तिसरी पूजा कमिटी द्वारा गणपति बप्पा की धूमधाम से की गई पूजा अर्चना
- भव्य पंडाल व आकर्षक लाइट रहा भक्तों के आकर्षण का केन्द्र
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में तिसरी पूजा कमिटी द्वारा गणपति बप्पा गणेश की चार फीट की मूर्ति स्थापित कर पहली बार बड़ी धूमधाम से विधिवत पूजा अर्चना की गई। उक्त स्थल का डेकोरेशन व सजावट काफी आकर्षक रूप से की गई।
आयोजक द्वारा भव्य पंडाल, लाइट, बाजा आदि का सजावट के साथ कोरोना महामारी की प्रोटोकॉल का पालन की जा रही है। श्रद्धालु व समिति के लोग मास्क व दो गज की दूरी को पालन करते हुए पूजा हेतु पंडाल पहुंच रहे है। गणेश की दर्शन के बाद श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद वितरण की गई।

पूजा कमिटी का सदस्य राहुल यादव ने कहा कि गणेश मूर्ति का विधिवत पूजा कर स्थापित किया गया। दूसरे दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के बीच कराई जाएगी। इसके पश्चात भंडारा कर शाम को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। पूजा को सफल बनाने में प्रेम कुमार यशवंत सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, नितेश सिंह, विकास गुप्ता, रिंकू बरनवाल आदि पूरे तिसरी कमिटी का सहयोग रहा।