LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्ड

रमेश प्रसाद यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर हुई बैठक

  • 12 सितंबर तक टीम करा सकती है रजिस्ट्रेशन

कोडरमा। झुमरी तिलैया स्थित सांसद कार्यालय में आज रमेश प्रसाद यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 के आयोजन के लिए सुदर्शन यादव की अध्यक्षता में बैठक किया गया। संचालन सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा ने किया। प्रतिवर्ष होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भाग लेने वाली फुटबॉल टीम, स्थल, रजिस्ट्रेशन और अन्य कार्यों पर चर्चा हुई। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सचिव विजय कुमार राय ने कहा कि सितंबर माह में होने वाले टूर्नामेंट के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।

बताया कि टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच झारखंड शहर की प्रमुख दो टीमों के बीच किया जाएगा। जिसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, अनूप सरकार, बलराम यादव, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, महावीर यादव, रामबालक चौधरी, किशोर पंडित, नवीन चौधरी, उदय सिंह, चंद्रशेखर जोशी, रवि यादव, इंद्रदेव मोदी, निरंजन कसेरा, अविनाश कुमार, हरि पंडित, नवीन जैन आदि लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons