LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहादत दिवस पर याद किये गये अमर शहीद जगदेव बाबू

  • कुशवाहा महासभा ने कार्यक्रम का आयोजन कर दी श्रद्धांजली
  • सांमती व मनुवादी के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहीद हुए थे जगदेव बाबू: हाकिम प्रसाद

गिरिडीह। सरिया बगोदर के राजशाही रिसोर्ट में भारत लेलिन अमर शहीद जगदेव बाबू की शहादत दिवस रविवार को मनाई गई। इस मौके पर झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजली देने के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।


सभा को संबोधित करते हुए हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि जगदेव बाबू सदैव कमजोर और वंचित समाज के लोगांे के अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया जो सांमती व मनुवादी ताकतो को बर्दाशत नहीं हुआ और उन्हीं ताकतो ने साजिश कर 5 सिंतबर 1974 को कुर्था प्रखंड कार्यालय पर शहीदी ले ली। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू के संघर्ष और संदेश वर्तमान समय में भी पुरी तरह से प्रंसागिक है और आज के दिन जगदेव बाबू के सपने को पुरा करने का संकल्प लेने का दिन है।


सभा का संचालन आशिष कांत द्वारा किया गया। वहीं समारोह को भीम महतो, मनोज कुमार वर्मा, उमेश कुमार, दिलीप वर्मा, संतोष कुशवाहा, विजय वर्मा, लखन महतो, आकाश कांत, बोधी प्रसाद, साधु महतो आदी लोगो ने संबोधित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons