विधायक से मिलने पहुंची गिरिडीह की पोषण सखियां, भेंट नहीं होने पर जताई कड़ी नाराजगी
गिरिडीहः
पोषण सखी कर्मचारी संघ के गिरिडीह इकाई ने बुधवार को गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवास पर धरना दिया। और पोषण सखी कर्मचारी से जुड़े पांच सूत्री मांगो का ज्ञापन विधायक प्रतिनिधी को सौंपा। हालांकि वक्त दिए जाने के बाद भी विधायक से भेंट नहीं होने को लेकर पोषण सखी कर्मचारी संघ के गिरिडीह सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया। और कड़े शब्दों में कहा कि जब मुलाकात नहीं करना था, तो वक्त देने का कोई मतलब नहीं था। संघ की सदस्यों ने इस दौरान कड़े शब्दों में हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पोषण सखी कर्मचारी संघ को पता नहीं था कि हेमंत सरकार वादाखिलाफी करेगी। और अपने किए हुए वादों को भूल जाएगी। नाराजगी जाहिर करते हुए पोषण सखियों ने विधायक प्रतिनिधि को ही कड़े शब्दों में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के वक्त सरकार और उनके नुर्माइंदो को उनका वादा दिलाया जाएगा। इधर प्रतिनिधी को सौंपे गए ज्ञापन में मानदेय में वृद्धि करते हुए बकाया भुगतान अप्रेल माह 2020 से करने, पोषण सखियों को अवकाश व बीमा की सुविधा तय किया जाए। योग्य पोषण सखियों को वरीयता के आधार पर प्रोन्नति देने की मांग और पोषण सखियों को सरकारी कर्मी घोषित करते हुए ड्रैस कोड लागू करने की मांग शामिल थी। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पोषण सखी कर्मचारी संघ की सैबून निशां, निभा कुमारी, प्रमिला कुमारी, देंवती टुडु, डाॅली प्रवीण, तमन्ना प्रवीण समेत कई पोषण सखी मौजूद थी।