LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला प्रशासन ने मंडलकारा में किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

  • मंडलकारा में विचारधीन 329 बंदियों का किया गया हेल्थ चेकअप
  • शिविर में उपायुक्त ने पहुंचकर सभी का बढ़ाया उत्साह

कोडरमा। जिला प्रशासन कोडरमा की पहल से मंडलकारा कोडरमा में बंदियों का हेल्थ चेकअप हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ फरहाना, डॉ चेलना जैन, सर्जन डॉ रहमान, फिजिशियन डॉ मनोज कुमार, दंत चिकित्सक डॉ नीतू सिन्हा, नेत्र सहायक सुनील कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट मनोज कुमार, फार्मासिस्ट सुरेश चंद्र, डेंटल हैजिनिस्ट जितेंद्र मिश्र के द्वारा कुल 329 बंदियों का हेल्थ चेकअप किया गया। जिसमें 14 महिला बंदी भी शामिल है।
शिविर में सामान्य रोग, सर्ज़री, दंत रोग, नाक, कान, गला एवं नेत्र का जांच किया गया। साथ ही सभी को आवश्यकतानुसार दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

इसी कड़ी में उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्वास्थ्य जांच शिविर का जायजा लिया। उन्होंने बंदियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली तथा सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी का हौसला बढ़ाया। इसके अतिरिक्त तम्बाकू नशा मुक्ति के काउन्सलर गणेश कुमार दास तथा प्रदीप कुमार द्वारा तम्बाकू के सेवन से मुक्ति के लिए उन्हें कॉउंसलिंग किया गया और उपाय भी बताए गए। शिविर में लगभग 80 बंदियों का मधुमेह जांच भी किया गया।


मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश कुमार मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons