पूर्व विधायक सहित कई सामाजिक संगठनों ने किया केन्द्रीय मंत्री का अभिनंदन
- जरासंघ चौक पर चन्द्रवंशी समाज ने तो परिसदन भवन में यादव महासभा ने किया स्वागत
गिरिडीह। केन्द्र सरकार के 27वें केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने के बाद जन आर्शीवद यात्रा के तहत गिरिडीह पहुंची केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का शुक्रवार को भी कई संगठनों द्वारा अभिनंद किया गया। केन्द्रीय मंत्री गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय पहुंची। जहां श्री शहाबादी सहित अन्य भाजपाईयों ने पूरी गर्मजोषी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री शहाबादी के अलावे पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, संजय सिंह, दीपक शर्मा सहित अन्य भाजपाईयों ने पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर अभिंनदन किया।
इधर जरासंध चौक पर अखिल भारतीय चन्द्रवंशी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रिय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भव्य रूप से स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर उनका अभिनन्दन किया। इस दौरान समाज के लोगों ने उन्हें समाज की ओर से एक मांगपत्र भी सौंपा। जिसपर केन्द्रीय मंत्री ने समाज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को पूरी की जाएंगी। इस क्रम में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जरासंध चौक पहुंचकर महाराज जरासंध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मौके पर अखिल भारतीय चन्द्रवंशी समाज के संरक्षक नरेंद्र सिंह, संरक्षक मुकेश चन्द्रवंशी, केंद्रीय अध्यक्ष नागेन्द्र चन्द्रवंशी, केंद्रीय सचिव सूरज नयन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष हरि सुदर्शन, केंद्रीय सदस्य शिवनन्दन प्रसाद, जिला प्रभारी संजय कुमार टायसन, जिला अध्यक्ष माखन चन्द्रवंशी, अमित चन्द्रवंशी, सुरेश सिंह, शिंकु राम, दिलीप राम, अजय राम, रोहित राम, सन्नी राम, राजन सिंह, युवा मोर्चा जिला संयोजक मिथुन चन्द्रवंशी, युवा जिला अध्यक्ष शिवा कुमार राम, वार्ड पार्षद अशोक राम, चंद्रशेखर प्रसाद, गुड़िया देवी, पवन कुमार, रवि लाल, राहुल राम, मिथुन राम, देवेंद्र कुमार, अमित आर्या, चीकू कुमार, संतोष राम, सूरज कुमार, शुभम राम, सिद्धार्थ सिंह, सूरज सिंह, प्रिंस कुमार, छोटू राम, शंकर राम सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
इधर गिरिडीह परिसदन भवन में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से केन्द्रीय मंत्री सह कोउरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन किया गया। साथ ही समाज क ेलोगों ने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को मंत्री बनाये जाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति अभार व्यक्त किया। इस क्रम में महासभा की ओर से अहीर रेजिमेंट का गठन, ओबीसी जातिगत जनगणना कराने, गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित छात्रावास निर्माण सहित कई मांगों को लेकर केन्द्रीय मंत्री को यापन सौंपा। मौके पर महासभा के अध्यक्ष धनेश्वर यादव, उपाध्यक्ष राजेनद्र प्रसाद यादव, बलराम यादव, सरयू गोप, राजेश यादव, सांसद प्रतिनिध दिनेश यादव, अर्जून महतो, उमेश प्रसाद यरदव, बिनोद यादव, बजरंग यादव सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।