श्री दिगम्बर जैन समाज ने साफा पहनाकर केन्द्रीय मंत्री का किया स्वागत
- कहा पूरे भारतवर्ष में कोडरमा जिले का नाम किया रौशन
कोडरमा। श्री दिगंबर जैन समाज के द्वारा चांडक कंपलेक्स के पास भारत सरकार की केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष, मंत्री महिला समाज की अध्यक्ष, मंत्री जैन युवक समिति के अध्यक्ष, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन सभी ने बुके देकर, तिलक लगाकर, माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर सम्मानित किया। वहीं प्रेम झाझंरी ने धर्म ग्रंथ भेंट किया।
मंच का संचालन समाज के अग्रणी सुरेश जैन झाझंरी ने किया। उन्होंने कहा कि जैन समाज आपको केन्द्रीय मंत्रिमंडल में पाकर और आपको सम्मानित करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपने पूरे भारतवर्ष में कोडरमा जिले का नाम रौशन किया है। मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, कमल जैन, उपमंत्री राज जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सरोज जैन, जयकुमार जैन, गंगवाल, सुनील जैन, महिला समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, मंत्री आशा जैन, त्रिशला जैन, किरण ठोलिया, रीता सेठी, मीरा छाबड़ा, जैन युवक समिति के मंत्री सुमित जैन, नरेंद्र झाझंरी, विजय कुमार जैन, सुशील जैन, समाज की गौरव डॉ चेलना जैन, मनीष जैन, संदीप जैन, जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार जैन और नवीन जैन मौजूद थे।