रक्त सेवा संघ कोडरमा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- उपायुक्त, एसडीएम व जिप अध्यक्ष ने युवाओं के इस प्रयास की की सराहना
कोडरमा। रक्त सेवा संघ कोडरमा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन और अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया। शिविर के दौरान नीरज वर्णवाल, अनूप साव, जावेद खान, अफताब अली, अनिल सिंह, अजय कुमार, राज साहा, आकाश कुमार, प्रशांत कुमार, शिवम कुमार, बबलू साव, अनंत मोदी, शाहबाज हुसैन, अविनाश कुमार जैसे कई और युवाओं ने रक्तदान किया।
शिविर में उपस्थित बतौर विशेष अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आज के युवा समाज में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। कहा संस्था के संस्थापक दीपक वर्णवाल और इनके जैसे युवा इसके उदाहरण हैं।
संस्था की ओर से पिंटू गुप्ता और अजीत कुमार ने बताया कि यह पहला रक्तदान शिविर है। लेकिन संस्था कई जरूरमंदों लोगों को प्रतिदिन रक्त उपलब्ध कराने का कार्य अपने संस्था के सदस्यों के माध्यम से करती रही है।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में राहुल वर्णवाल और कार्यकारिणी के सदस्य फलजीत कुमार वर्णवाल, सोनू, अनिल कुमार, अक्षय त्रिवेदी, विनय शर्मा, पोखराज गुप्ता, प्रमोद राणा, मिथलेश, धीरज वर्णवाल, कुमार, अजय यादव, राजा सिंह, मुजम्मिल वारसी जैसे कई सदस्यों की अहम भूमिका रही।