LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के बेंगाबाद में वज्रपात से एक की मौत

गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डोंगो गांव में मंगलवार की शाम वज्रपात से 40 वर्षीय सलामत अंसारी की मौत हो गई। मृतक सलामत की मौत धनबाद के अशर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। सलामत की मौत के बाद परिजन काफी परेशान है। क्योंकि परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेवारी मृतक पर ही था। परिजनों में पत्नी रुबीदा खातून, बेटी चांदनी प्रवीण, नाजिया प्रवीण और आशियाना प्रवीण पिता का शव देखकर बार-बार बेहोश हो रही थी। जानकारी के अनुसार मृतक सलामत अंसारी मंगलवार दोपहर अपने घर से कुछ दूरी पर बैल चरा रहा था। इसी दौरान मूषलाधार बारिश के साथ बिजली भी कड़कनी शुरु हो गई। इसी आसमानी बिजली के चपेट में सलामत आकर गंभीर रुप से झुलस गए। शरीर में जख्म के कई निशान भी मृतक के थे। आसमानी बिजली के चपेट में आने से सलामत वही गिरकर बेहोश हो गए। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उसका हाल देखा तो उसे पहले शहर के नवजीवन नर्सिंग होम ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया। जहां अशर्फी अस्पताल में इलाज के क्रम में सलामत की मौत हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons