LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अंशु व चंदन हत्याकांड के विरुद्ध गावां बरनवाल समाज ने निकाला आक्रोश रैली

  • बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

गिरिडीह। जमुई जिले के खैरा में तिसरी के दो युवकों अंशु बरनवाल व चंदन बरनवाल की जघन्य हत्या के खिलाफ गुरूवार को गावां प्रखंड के बरनवाल समाज ने आक्रोश रैली निकाला। इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों की यथोचित व्यवस्था व मुआवजे को लेकर मुखमंत्री के नाम बीडीओ को ज्ञापन भी सौपा। गुरुवार की सुबह ही बरनवाल समाज के सभी वैश्य दुकानदारों ने पूरे प्रखंड में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। वहीं प्रखण्ड के लगभग सभी पंचायतों के समाज के लोग पंचायत सचिवालय गावां में एकजुट हुए। इस दौरान लोगों ने आक्रोश रैली निकलकर पूरे गावां बाजार का भ्रमण किया। रैली समर्थक तीसरी पुलिस मुर्दाबाद, खैरा पुलिस मुर्दाबाद, मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा दो, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दो जैसे नारे भी लगा रहे थे।

  • मुआवजे व नौकरी की रखी मांग

बाजार भ्रमण के पश्चात यह रैली प्रखंड विकास कार्यालय गावां पहुंची जहां उन्होंने प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय से मुलाकात कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोनांे भाइयों के हुए निर्मम हत्या के दोषियों के लिए फांसी की मांग की गई थी। इसके साथ ही मृतक के आश्रितों को मुआवजे देने व मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग को भी रखा गया था।

  • आरोपी को छोड़ने के कारण आक्रोशित हैं समाज के लोग

मौके पर उपस्थित गावां बरनवाल समाज के अध्यक्ष दुर्गा लाल बरनवाल ने कहा कि तीसरी में हुए दो सगे बरनवाल भाइयों की हत्या से वे सभी आक्रोशित है। और तिसरी पुलिस द्वारा पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिए जाने से उनमें काफी रोष है। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किए जाता है, तो बरनवाल समाज चुप नहीं बैठेगा। समाज के लोग प्रखंड के साथ साथ पूरे जिले में आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ने पर अपनी गिरफ्तारी देने से भी नहीं चुकेंगे। मौके पर पप्पू बरनवाल, संजय लाल बरनवाल, सुजीत सावन, राम कुमार, भगवान लाल बरनवाल, संदीप बरनवाल, निशांत बरनवाल सहित काफी संख्या में बरनवाल समाज के लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons