LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

धनबाद जज की हत्या में शामिल ऑटो को गिरिडीह से किया गया जब्त, दो गिरफ्तार

  • धनबाद पुलिस ने देर रात मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से ऑपरेशन को दिया अंजाम
  • धनबाद के अष्टम जज उत्तम आनंद की ऑटों से टक्कर मारकर की गई थी हत्या

गिरिडीह। धनबाद के अष्टम जज उत्तम आनंद की हत्या का सुराग दूसरे दिन गिरिडीह से जुड़ा हुआ सामने आया है। जिस ऑटो से जज उत्तम की हत्या हुई वो गिरिडीह के मुफ्फिसल थाना इलाके के डांड़ीडीह से बरामद की गई है। ऑटो के साथ दो लोगांे को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो ऑटो को डांड़ीडीह से धनबाद जिले की पुलिस ने गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से जप्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पिन्टू वर्मा और राहुल वर्मा बताया जा रहा है।

हालांकि मुफ्फसिल थाने की पुलिस से लेकर जिले के कई वरीय अधिकारी इन बातों से इंकार कर रहे है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो देर रात ही ऑटो जब्त करने के साथ पिंटू और राहुल वर्मा को धनबाद पुलिस साथ ले गई। जानकारी के अनुसार मामला काफी हाइप्रोफाइल रहने के कारण दोनों जिलों की पुलिस ने देर रात ऑपरेशन को अंजाम दिया और उसके बाद देर रात ही धनबाद पुलिस ऑटो और दोनो आरोपियांे को धनबाद ले गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons