LatestNewsकोडरमाझारखण्डहेल्थ

वायरल फीवर की चपेट में अभ्रख नगरी, बुखार और सर्दी-खांसी के बढे मरीज

  • कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर दी जा रही है वायरल फीवर की दवा
  • डॉक्टर ने दी बरसात के मौसम में सर्तक रहने की सलाह

कोडरमा। चार दिनों से मौसम में हो रहे उतार चढाव, धूप और बारिश से लोग परेशान हो गए। कभी झमाझम बारिश तो कभी कड़कती धूप से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। मौसम बदलने के साथ ही अभ्रख नगरी झुमरी तिलैया, कोडरमा सहित विभिन्न प्रखंडों के चिकित्सकों, कोडरमा सदर अस्पताल पीएससी में वायरल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। हर घर में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बुखार के साथ-साथ सर्दी खांसी से लोग ग्रसित हो रहे हैं। सदर अस्पताल कोडरमा में प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ मरीज इलाज के लिए पहूंच रहे हैं। इसमें लगभग साठ मरीज वायरल फीवर से पीड़ित आ रहे हैं।


सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी आशिष कुमार ने बताया कि बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहा है। ओपीडी में आने वाले लोगों का कोरोना जांच भी कराया जा रहा है। हालांकि वायरल फीवर से संक्रमित मरीजों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ रही है ऐसे में वायरल संबंधित दवाई दी जा रही है। डाक्टर कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बेवजह घरों से न निकलें और उचित खान-पान के साथ फल का सेवन करें। कहा कि गर्म पानी का सेवन करें तथा ताजा और गर्म खाना खाएं और बरसात के बारिश में न भींगे। साथ ही मास्क का हमेशा प्रयोग करने की सलाह दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons