LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बड़ा चौक में रोटरी के प्यार बांटते चलों की दूसरी साखा की हुई शुरूआत

  • साखा के उद्घाटन के साथ उपमहापौर ने की रोटरी के कार्यो की सराहना
  • दो वर्षों से जरूरतमंदों को भोजन बांट रही है रोटरी: संतोष अग्रवाल

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा चलाये जा रहे प्यार बाटते चलो अभियान के तहत गुरुवार को शहर के बड़ा चौक स्थित जैन मन्दिर के सामने रोटरी प्यार बाटते चलो की दुसरी साखा की शुरूआत की गई। साखा का उद्घाटन गुरुवार को नगर निगम के उप महापौर प्रकाश सेठ द्वारा जरूरत मंदो के बीच खाने के पैकेट बांट कर किया गया। मौके पर उपमहापौर श्री सेठ ने रोटरी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी गिरिडीह द्वारा किये जा रहे कार्यों की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है।

अध्यक्ष रो. संतोष अग्रवाल ने बताया कि रोटरी गिरिडीह विगत 2 वर्षों से जरूरतमंदों को रोटरी प्यार बांटते चलो के अंतर्गत खाना बांट रही है। कोरोना काल में जरूरत मंदो के घर खाना पहुंचाया जाता था। वहीं कार्यक्रम के संयोजक रो. शंभु जैन ने बताया कि बड़ा चौक में नई प्यार बांटते चलों की नई साखा खुलने से आस-पास के गांवों से आने वाले लोग एवं अन्य जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिलेंगा। बताया कि आज के कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इस साखा को सप्ताह के सातों दिन चलाने का निर्णय लिया गया। बताया कि आज के खाने की व्यवस्था मनोज जलान के सहयोग से की गई थी।

मौके पर रो. शिव प्रकाश बागरिया, सचिव अभिषेक जैन, देवेंद्र सिंह, डॉ. आज़ाद, अशोक अग्रवाल, मयंक राजगरिया, प्रदीप डालमिया, रवि बागरिया, बिजय सिंह, मनीष तारवे, विकाश बगेड़िया, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी, डॉ तारकनाथ देव, विकाश बसयवाला, संतोष गोयनका, अमित गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons