आरपीएफ ने सीसीटीवी की मदद से गायब बच्ची को ढूंढ निकाला
कोडरमा। रेल सुरक्षा बल कोडरमा की तत्परता से मंगलवार को एक बच्ची को महज चंद घंटों में ही ढूंढ निकाला गया। आरपीएफ ने सुबह से गायब बच्ची को सीसीटीवी की मदद से ढूंढकर बच्ची की मां को सौंप दिया। बताया जाता है कि बिहार के नवादा जिला अंतर्गत रजौली थानाक्षेत्र के मूरहेना निवासी मेहनाज अंसारी की पत्नी सबीना खातून ने आरपीएफ कोडरमा को सूचना देते हुए कहा कि उसकी बेटी सादिका सबिया (15) सुबह से ही लापता है। महिला की सूचना के बाद निरिक्षक, प्रभारी आरपीएफ कोडरमा ने सभी सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की। इस दौरान उन्हें न्यू फोब पर संदिग्ध अवस्था में अकेली बैठी एक बच्ची दिखाई दी। जिसके बाद महिला को फुटेज दिखाया गया। फुटेज देखते ही महिला ने बच्ची की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की। पहचान करने के बाद आरपीएफ के महिला आरक्षी साधना कुमारी ने उक्त बच्ची को रेस्क्यू कर रेलवे सुरक्षा पोस्ट कोडरमा पर लाया। जहां से बच्ची व महिला से आवश्यक पूछताछ व सत्यापन की कार्यवाही कर बच्ची को सही सलामत उसकी मां सबीना खातून व उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।