LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

रसोई गैस की कीमत बढ़ी, घरेलू व कामर्शियल सिलेंडर महंगा

  • कुलदीप

कोडरमा। पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लागातार बढ़ोतरी से लोग परेशान दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों की ओर से घरेलू रसोई गैस के साथ ही कामर्शियल गैस की भी कीमत में वृद्धि कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी थोड़ी और बढ़ गई है। बताते चलें कि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की वृद्धि हु़ई है। नई दरें एक जुलाई से प्रभावी हो गई हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमत 868.50 रुपये से बढ़कर 894.50 रुपये हो गई है। इसमें 25.50 रुपये की वृद्धि हुई है। पांच किलो वाले छोटू गैस सिलेंडर की कीमत 320.00 रुपये से बढ़कर 333.00 रुपये हो गई है। इसकी कीमत 13 रुपये बढ़ाई गई है।

कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी हुई वृद्धि

जिले के रामपाल एलपीजी गैस एजेंसी के मैनेजर गुलाम जिलानी ने बताया कि 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1592.50 रुपये से बढ़कर अब 1678.50 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 55.00 रुपये की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा है कि मई और जून माह में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि नहीं हुई थी। दो माह बाद घरेलू रसोई गैस की कीमत में वृद्धि की गई है। यह सिलेंडर विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान में उपयोग किए जाते हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons