गिरिडीह के गांवा में डायरिया से ग्रसित दर्जन भर ग्रामीण, किया जा रहा इलाज
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा प्रखंड के राजकुरा और चिहुटिया गांव में डायरिया के प्रकोप के कारण दर्जन भर ग्रामीणों का इलाज चल रहा है। जबकि इसी डायरिया के कारण गांवा के डाबर गांव में एक बच्ची की मौत तक हो चुकी थी। वहीं अब स्थिति बेहद भयावह है कि दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। वैसे हालात पर गांवा के चिकित्सा प्रभारी चन्द्रमोहन कुमार भी अपनी टीम के साथ नजर रखे होने का दावा कर रहे है। तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जिप सदस्य इमरान और उप प्रमुख नवीन कुमार ने प्रशासन से युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने की अपील भी कर रहे है। वैसे चिकित्सक डा. चन्द्रमोहन कुमार ने प्रभावित गांवो में डायरिया फैलने का कारण कुंए में जमा गंदा पानी होना बताया। इधर डायरिया से राजकुरा और चिहुटिया गांव के जागेशवर दास, निवास कुमार, कलवा देवी, प्रिंस कुमार के अलावे जानकी देवी, दिनेश राय, लखिया देवी, मंजू देवी और पिंटू राय समेत कई और ग्रामीण डायरिया से पीड़ित बताएं जा रहे है। जिनका इलाज किया जा रहा है।