LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सर्राफा व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

छह दिनों में ही मामले का हुआ उद्भेदन, एसपी ने कि रिवार्ड की घोषणा

गिरिडीह। हथियार के बल पर सड़क लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों ने 22 जून को धनबाद के सर्राफा व्यवसायी के चालक व सेल्समैन से 20 लाख रूपए लूट लिये थे। अपराधियों को बगोदर पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से महज छह दिनों में धर दबोचा है। इस संबंध में सोमवार को पुलिस कप्तान अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लूटकांड के अतिशिघ्र उद्भेदन के लिए पुलिस टीम को रिवार्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कहा कि एसडीपीओ नौशाद आलम और बगोदर थाना प्रभारी सरोज चैधरी ने बेहद कम समय में मामले का उद्भेदन किया है।

यह है मामला

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान अमित रेणु ने बताया कि बीते 22 जून को धनबाद के जेवर कोराबारी उपेन्द्र भदानी के चालक सुरज शर्मा और सेल्समैन कृष्णा नुनिया धनवार के सर्राफा कारोबारियों से करीब 20 लाख का तगादा वसूल कर अपने वैगन आर से वापस धनबाद लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप उन्हें ओवरटेक कर घेर लिया। अपराधियों ने दोनों को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में करते हुए वापस बगोदर के घंघरी टोल प्लाॅजा के समीप ले गए। जहां करीब आठ अपराधियों ने उनलोगों के पास सेे 20 लाख लूट लिए और फरार हो गए।

लूट के पैसे से खरीदा था अपाची बाईक

एसपी ने बताया कि लूटकांड में संलिप्त चार अपराधियों ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं लूटकांड का मास्टरमाइंड सिराज और उसके खास सफीक सहित अन्य अपराधी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। अपराधियों ने लूटे गए पैसे को आपस में बांट चुके थे। उसी पैसे से एक अपराधी बबलू ने कोलकाता में अपाची बाईक खरीदा था। जिसे बरामद कर लिया गया। बताया गया कि अनुसंधान के आधार पर कुछ अपराधियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है। बताया कि फरार अपराधी सिराज ने अपने गिरोह के आठ अपराधियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। उसी के कहने पर सफीक ने लूटकांड को अंजाम देने के लिए सफीक ने बोलेरो वाहन का इस्तेमाल किया था।

तीन अपराधियों के खिलाफ अन्य जिलों में हैं कई मामले दर्ज

पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से 3 लाख छह हजार नगद समेत लूट में इस्तेमाल किए गए बोलेरो वाहन, लूट के पैसे से खरीदे अपाची बाईक और मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में कोलकाता निवासी मो गुलजार उर्फ मो बबलू, बोलेरो मालिक धनवार के लकठाही निवासी सफीक, कोडरमा के जयनगर थाना के गोहाल निवासी मोहन दास और धनवार के घोड़थंबा ओपी के बसगी गांव निवासी मो आफताब शामिल है। गिरफ्तार चारों अपराधियों में तीन पेशेवर अपराधी है। जिसमें मो बबलू, सफीक, और मोहन दास शामिल है। तीनों अपराधियों के खिलाफ कोडरमा, कोलकाता समेत कई जिलों में सड़क लूट और डकैती के केस दर्ज है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons