LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

चलन्त लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कोडरमा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के द्वारा सोमवार को जयनगर प्रखंड के गोहाल पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकार के रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे और शिक्षित होकर देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कानून की जानकारी आवश्यक है। लोग जागरूक होकर ही अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते है। श्री सिंह ने कहा कि इस चलंत लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंच सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर ही कोई व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीन विकास कर सकता है। कहा कि बाल विवाह कानूनन जुर्म है और इसके लिए कठोर दंड के प्रावधान है। उन्होंने लोगो से दूसरों को जागरूक करने की अपील की।

टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय

शिविर में उपस्थित विधि की छात्रा सुप्रिया रॉय ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधान एवं बच्चों के अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी देते हुए प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। सुश्री रॉय ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसको लेकर किसी भी प्रकार की भ्रान्ति में नहीं पड़े टीका अवश्य लगवाए साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें। जागरूकता ही कोरोना का सबसे बड़ा उपाय है। शिविर को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान ने केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को काफी विस्तार से बताया साथ ही कोरोना से बचाव के उपायों एवं टीकाकरण कराने पर चर्चा की।

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन पारा लीगल वोलेनटियर अर्जुन रविदास एवं धन्यवाद ज्ञापन पारा लीगल वोलेनटियर दिनेश रजक ने किया। मौके पर पीएलवी उपेन्द्र कुमार राणा, विकास कुमार, राजीव कुमार, कंचन देवी, विजय कुमार सिंह, साबित देवी, भीखी प्रसाद यादव, उषा देवी, नारायण दास, जेपी पाण्डेय, रीना देवी, रिंकी कुमारी, हीरा लाल रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे। मौके पर उपस्थित लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons