LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वार्ड नंबर 18 के झींझरी मुहल्ला में बांस के सहारे है विद्युत प्रवाहित तार

  • कभी भी हो सकती है कोई अप्रिय घटना
  • नही किया गया है केबलिंग तार व पोल, लोगों में आक्रोश

गिरिडीह। निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 के बक्सीडीह रोड में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। बक्सीडीह रोड झींझरी मुहल्ला में जहां एक ओर न ही अब तक केवल तार लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर पोल के स्थान पर अब भी कई जगहों पर बांस खड़ा कर विद्युत प्रवाहित तार खींचा गया है। इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों व पार्षद द्वारा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है। लेकिन विभाग की ओर से सिर्फ आश्वासन के आलावे कुछ नही मिला है।

स्थानीय पार्षद सरिता श्रीवास्तव के आलावे बिजय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता अमित कुमार सिन्हा, दीपक कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, राजेश गुप्ता, सुशीला देवी, सुरेन्द्र प्रसाद, मदन राम, मदन महतो सहित अन्य लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम आ रहा है कभी भी बाँस का खुटा टूट कर जमीन में गिर सकता है। जिससे कोई अप्रिय घटना घट सकती है। कहा कि विगत दो वर्षों से विभाग से पोल व केबल तार की मांग की जा रही है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons