LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां में लंबित योजनाओं में लाई जाएगी गति

गिरिडीह। गावां प्रखण्ड के लंबित विकास योजनाओं के निष्पादन के लिए मंगलवार को बीडीओ मधु कुमारी ने पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों और जेई के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में पीएम आवास, मनरेगा योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अबतक किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया गया। बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि सभी पंचायत व रोजगार सेवक क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें। ग्रामीणों को यह बताए कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण सेंटरों पर जाकर वैक्सीन जरूर लें। वैक्सीन नहीं लेने वाले लोग इस महामारी में असुरक्षित है।

Please follow and like us:
Hide Buttons