चलन्त लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
कोडरमा। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बुधवार को कोडरमा प्रखण्ड के लारियाडीह पंचायत भवन में चलन्त लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकार के रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे और शिक्षित होकर देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कानून की जानकारी आवश्यक हैस लोग जागरूक होकर ही अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते है। श्री सिंह ने कहा कि इस चलन्त लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंच सके। उन्होंने लोगों से दूसरों को जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर ही कोई व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीन विकास कर सकता है। बाल विवाह कानूनन जुर्म है और इसके लिए कठोर दण्ड के प्रावधान है। उन्होंने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधान एवं बच्चों के अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी। शिविर को संबोधित करते हुए पारा लीगल वोलेनटियर सुभाष मिस्त्री ने केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया। शिविर को पारा लीगल वोलेनटियर सरोज कुमार सिंह एवं चन्द्रिका प्रसाद यादव ने भी संबोधित करते हुए प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को काफी विस्तार से बताया साथ ही कोरोना से बचाव के उपायों एवं टीकाकरण कराने पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन पारा लीगल वोलेनटियर मनोज कुमार ने किया। मौके पर आशा देवी, प्रयाग सिंह, बंशी दास, मसो शांति, आशा देवी, सोह्वा मसोमात सहित अन्य लोग मौजूद थे।