पैरेटेंस एसोसिएशन के बैठक में कार्मेल स्समेत प्राईवेट स्कूल प्रबंधन पर अभिभावकों ने लगाया जबरन फीस वसूली का आरोप
गिरिडीहः
पैरेटेंस एसोसिएशन के गिरिडीह शाखा ने बुधवार को वर्चुअल बैठक किया। बैठक में हाथों में तख्तिां लिए एसोसिएशन के काफी सदस्य शामिल हुए। बैठक की अगुवाई जिलास्तर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया। तो धरने में शामिल एक-एक अभिभावक विभिन्न नारों से लिखी तख्तियां लिए शामिल हुए। लेकिन अधिकांश अभिभावकों का आरोप शहर के कार्मेल स्कूल पर ही था। अभिभावकों ने एक बार फिर जिले के प्राईवेट स्कूल प्रबंधन पर फीस वसूली के लिए बच्चों पर दबाव डालने का आरोप लगाया। और पैरेटेंस एसोसिएशन के इस बैठक में प्राईवेट स्कूल और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। अभिभावकों का आरोप रहा कि हर स्कूल प्रबंधन आॅनलाईन क्लाॅस के नाम पर सिर्फ छात्रों को ठग रह है। किसी स्कूल प्रबंधन द्वारा सही तरीके से पढ़ाई नहीं कराया जा रहा है। इसमें शहर का कार्मेल स्कूल का रवैया आॅनलाईन क्लाॅस के नाम पर छात्रों और अभिभावकों को बरगलाने वाला है। क्योंकि कार्मेल स्कूल में 50 की संख्या में शिक्षक है। तो आॅनलाईन क्लाॅस चंद शिक्षक ही ले रहे है। जबकि बच्चों से फीस वसूली कर कार्मेल स्कूल के हर शिक्षकों को उनका तनख्वाह हर महीनें दिया जा रहा है। जबकि राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि किसी सूरत में कोई प्राईवेट स्कूल अभिभावकों पर फीस वसूली का दबाव नहीं बना सकती। इसके बाद भी प्राईवेट स्कूल प्रबंधन का रवैया छात्रों और उनके अभिभावकों के प्रति खराब होता जा रहा है। इधर वर्चुअल बैठक में एसोसिएशन के संतोष राॅय, निरंजन राय, डिंपल समेत कई अभिभावक शामिल हुए।