मायूमं ने गौशाला में चलाया गौ आहार कार्यक्रम
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के तत्वाधान में बुधवार को यदूटांड स्थित श्री कोडरमा गौशाला समिति प्रांगण में गौ आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी और सदस्यों ने गौमाता को चोकर, चुन्नी, खली, गुड़ आदि खिलाया। मंच के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि गौ सेवा सच्ची सेवा है और गौ माता के लिए मारवाड़ी युवा मंच समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने कहा कि गौ की सेवा कर हम राष्ट्र सेवा कर सकते हैं। मंच के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम एवं जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। मंच के सचिव राकेश भोजनवाला ने बताया कि मंच का उद्देश्य मानव सेवा है और समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को अलग-अलग तरह से लाभ मिले इसके लिए सार्थक पहल मंच के युवाओं के द्वारा की जाएगी। गौ आहार कार्यक्रम में मंच के संयोजक अर्जुन संघई, मार्गदर्शक मंडल के रितेश दुग्गड़, परियोजना निदेसक शुभम चैधरी, हर्षित सोमानी, पीयूष शर्मा आदि उपस्थित थे।