ओवर हेड तार में गड़बड़ी, नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोर्ट पर थमे रेलों के पहिए
- आॅक्सिजन एक्सप्रेस पर लगा ब्रेक
- कोडरमा में विधुत आपूर्ति पर प्रतिकूल असर
कोडरमा। नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोर्ट सेक्शन के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत टनकुप्पा और पहाड़पुर के बीच दो बार सोमवार की रात्रि को ओवर हेड तार (ओएचटी) में गड़बड़ी आ गई। इस वजह से 11 बजकर 10 मिनट से अप और डाउन लाइन पर रेलों के पहिए थम गये। इस वजह से अति वीवीआईपी आॅक्सिजन एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटों तक फंसी रही। जैसे ही इसकी सूचना धनबाद रेल मंडल कंट्रोल को मिली वैसे ही पूरा विभाग सक्रिय हो गया और इस ट्रेन को गंतव्य स्थान पर भेजने के लिए राहत एवं बचाव दल भेजा गया।
मालूम हो कि रेलवे ने आॅक्सिजन एक्सप्रेस के लिए ग्रीन कारिडोर की व्यवस्था की है और उक्त ट्रेन का ठहराव कहीं भी नहीं है। कोडरमा जंक्शन के रास्ते बोकारो ओर दूर्गापुर से आक्सिजन एक्सप्रेस देश के विभिन्न राज्यों में जा रही है। इधर आॅक्सिजन एक्सप्रेस के मुख्य लोको पायलट एके सिंह ने सूचना दी कि इंजन में तकनिकी गड़बड़ी आ गई है और आंधी के कारण ओवर हेड तार में समस्या आ रही है। यहां तत्काल पहाड़पुर स्टेशन से एसएसई मिथिलेश प्रसाद के नेतृत्व में ट्रैक्शन कर्मी मौके पर पहुंचे और तकनिकी गड़बड़ी को दूर किया। पहाड़पुर में खड़ी बीपीएन मालगाड़ी के इंजन को टनकुप्पा भेजा गया। आॅक्सिजन स्पेशल ट्रेन को उक्त इंजन के सहारे गया की ओर रवाना किया गया। डाउन लाइन में एक बजकर पंद्रह मिनट पर अप लाइन में एक बजकर चालीस मिनट पर ओएचटी को ठीक किया गया। इस दौरान शिप्रा एक्सप्रेस, लूधियाना एक्सप्रेस, पटना हटीया एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।