LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ईद को लेकर हुई शांति समिति का बैठक

गिरिडीह। वैश्विक महामारी कोरोना के इस गंभीरतम दौर में ईद त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर बुधवार को गावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार कर रहे थे। बैठक में ईद त्यौहार को सादगी और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध व आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी लोग अपने अपने घरों में ईद का नमाज अदा करंे। कहा की पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर मिनी लॉक डाउन के साथ धारा 144 लगा हुआ है। जिसका विशेष ख्याल रखते हुए ईद का त्योहार मनाना है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का ही पालन करते हुए सादगी के साथ ईद का त्योहार मनाया जाएगा।

ये थे मौजूद

मौके पर जीप सदस्य इमरान अंसारी, सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल, माल्डा प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, नगवां प्रधान प्रतिनिधि मो मैराज, गदर प्रधान ब्रहमदेव शर्मा, वहाब खान, मरगूब आलम, बीपीओ निकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons