LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मातृत्व दिवस पर कोडरमा के रामेशवर वैली स्कूल ने बच्चों के लिए आॅनलाईन कार्यक्रम का आयोजन

कई बच्चे हुए शामिल, मां को बताया छात्रों ने संसार का अनमोल उपहार

कोडरमाः
मातृत्व दिवस के मौके पर रविवार को कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित रामेशवर वैली स्कूल ने कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के आॅनलाईन कार्यक्रम में कई छात्रों ने हिस्सा लिया। कोरोना काल में स्कूल द्वारा आयोजित आॅनलाईन कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों का उत्साह देखते ही बना। स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार के नेत्तृव में स्कूल की प्राचार्य रश्मि बरनवाल समेत स्कूल शिक्षक- शिक्षिकाओं में अर्चना, कोमल, मनाली, और अनिल व आकाश ने जूम एप्प के सहारे में आॅनलाईन कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

आॅनलाईन में शामिल स्कूल के छात्रों के साथ उनकी माताएं भी शामिल हुई। और मातृत्व दिवस को लेकर स्कूल के प्रतिभागी छात्रों में किसी ने मां के लिए खुबसूरत ग्रीटिंग्स तैयार किया। तो किसी ने स्लोगन लिखकर मां के प्रति अपना स्न्नेह जताया। मौके पर कुछ छात्रों ने पोस्टर में मां की ममता को संसार का सबसे प्यार भरा आंचल बताया। इस दौरान कुछ छात्रों ने जूम एप्प पर ही मां पर गीत गुनगुनाकर मां के प्रति अपना प्यार जताते दिखें। कमोवेश, स्कूल के इस आॅनलाईन कार्यक्रम में शामिल हर बच्चों में उत्साह रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons