LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के कोविद सेंटर में पहुंचा बेंगाबाद का संदिग्ध संक्रमित, चिकित्सक और नर्स ने भर्ती करने में किया देरी तो हुई मौत

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, बुधवार को कोरोना से सात की मौत

गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रण की गति तेज हो रही है। तो मौत के आंकड़े भी कम भयावह नहीं है। बुधवार को ही संक्रमण से जिले में सात मौत हुई। इसमें जिला मुख्यालय के बदडीहा स्थित कोविद सेंटर में एक महिला समेत चार संक्रमितों की मौत हुई। तो दो महिला संक्रमित की मौत सदर अस्पताल स्थित कोविद सेंटर में हुआ। जबकि शहर के नर्सिंग होम में धनवार के नावागढ़चट्टी की महिला संक्रमित की मौत हुई। जिला मुख्यालय के बदडीहा कोविद सेंटर में जिन चार संक्रमितों की मौत हुई। उसमें हजारीबाग के डोभी के संक्रमित की मौत भी बुधवार की सुबह में ही हुआ। इसी प्रकार सदर प्रखंड के एक गांव की महिला संक्रमित ने जान गंवाई। जबकि औद्योगिक इलाके एक स्टील फैक्ट्री के कर्मी की मौत कोविद सेंटर में हुआ। वहीं चाौथे संक्रमित का पहचान नहीं हो पाया। इसी प्रकार शहर के सदर अस्पताल स्थित कोविद सेंटर में एक जमुआ के चकरदाहा गांव समेत दो महिला संक्रमितों की मौत बुधवार को हुआ। इस दौरान शहर के एक नर्सिंग होम में धनवार के नावागढ़चट्टी की महिला संक्रमित हुई। और शहर के ही बरगंडा रोड एक संक्रमित की मौत दोपहर को होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार बरगंडा का संक्रमित पिछले कई दिनों से होम आईसोलेशन में था। इसी क्रम में बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। हालांकि बुधवार दोपहर ही इसी कोविद सेंटर में बेंगाबाद के 45 वर्षीय संदिग्ध कोरोना संक्रमित की मौत कोविद सेंटर के चिकित्सक और नर्स की लापरवाही के कारण होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के चकरदाहा के संदिग्ध कोरोना संक्रमित की हालत काफी अधिक खराब हो गई। तो परिजन उसे लेकर आनन-फानन में कोविद सेंटर पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों ने कोविद सेंटर में प्रतिनियुक्त चिकित्सक और नर्सो को तुंरत इलाज करने को कहा। लेकिन चिकित्सक और एक नर्स ने खाना खाने की बात कहकर संदिग्ध संक्रमित को तुंरत भर्ती करने से इंकार कर दिया। परिजनों व रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण चकरदाहा के संदिग्ध संक्रमित की मौत हुई। इधर इन आरोपों के बाद अब तक स्वास्थ विभाग से अधिकारिक तौर पर कोई पक्ष सामने नहीं आया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons