कोविड 19 को लेकर बीडीओ ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
- अनावश्यक घर से बाहर न निकले लोग: बीडीओ
- सोशल डिस्टेंश व सरकार के दिशा निर्देश का करें पालन: डाॅ राजेश
गिरिडीह। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगांे के लिए मास्क का उपयोग व शारीरिक दुरी बेहद जरूरी है। उक्त बाते जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार ने सोमवार को जमुआ प्रखंड सभागार में प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक कार्य से घर से बाहर न निकले, सरकार के गाइड लाईन का पालन करंे।
प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ राजेश कुमार दुबे ने कोरोना के दो लक्षणों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पहला सिम्टोमेटिक और दुसरा एसिम्टोमेटिक होता है। सिम्टोमेटिक लक्षण मनुष्य मंे बाहर से दिखता है। एसिम्टोमेटिक में बीमारी का लक्षण नही दिखता है जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि होती है। वर्तमान में कोरोना महामारी का रूप ले चुका है। ऐसे में लोगों को भीड़ से दूर रख कर खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। इम्युनिटी बढ़ाने और इन्फेक्शन से बचने के लिए गर्म पानी के साथ लहसुन, अदरक व हल्दी मिश्रित दूध का सेवन मरीज करें। मौके पर जमुआ अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने कहा कि पंचायत स्तर पर कोवीड-19 का वैक्सीन लगाये जा रहे। जिसमें सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले वैक्सीन से कोई साइट इफेक्ट नही होता है।
जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास ने कहा कि सस्कार का दिशानिर्देश का पालन सभी व्यक्ति करें।