LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां में 75 लोगों का किया गया कोविड-19 टेस्ट

दो चिकित्सक समेत तीन लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को ट्रुनेट के माध्यम से कोरोना जांच का सैंपल 75 लोगों से लिया गया। जिसमें दो डॉक्टर समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इन सभी लोगों को मिलाकर गावां में कोरोना मरीजों की संख्या एक दर्जन के लगभग पहुंच चुकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक ने कहा कि वे कोरोना के दोनों डोज ले चुके है उसके बाद भी आज जांच के क्रम में उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। उन्होंने मरीजों से निवेदन किया है कि शनिवार को जो भी मरीज इलाज कराने आये या उनके सम्पर्क में थे। वे सभी लोग कोरोना जांच करवा लें। इसके अलावा जांच रिपोर्ट में 25 फरवरी से अनुपस्थित एमबीबीएस डॉ जब पुनः शुक्रवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगदान देने पहुँचे तो जांच करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इसके अलावा गांव प्रखंड के एक अन्य व्यक्ति की भी रिपोर्ट जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है।


बताया गया की जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सभी को होम आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड चिकित्सक प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि दो डॉक्टर समेत तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी को होम आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही रविवार को पूरा हॉस्पिटल सेनिटाइज किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons