गायत्री परिवार ने मनाया स्वामी विवेकानंद की जयंती
स्वामी जी के संकल्पों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा मंगलवार को शहर के तिरंगा चैक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर गांयत्री परिवार के लोगों के द्वारा स्वामी जी के संकल्पों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में युवा सम्मेलन आयोजित कर युवाओं को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया। मौके पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वालंबन प्रशिक्षण भी देने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम को किया सबोधित
कार्यक्रम में गायत्री परिवार गिरिडीह के मुख्य ट्रस्टी कामेश्वर सिंह, दर्शन पंडित, भागीरथ प्रसाद सिंह, हरेंद्र प्रसाद चैधरी, किशोरी शर्मा, नरेश प्रसाद यादव, अरुण कुमार, प्रकाश मंडल, जितेंद्र शर्मा, जयप्रकाश राम, महेंद्र शर्मा, उर्मिला वर्णवाल, पूनम बरनवाल, अर्चना देवी, रोशनी देवी सहित गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।