LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भाकपा माले सांख पंचायत कमिटी साथियों की हुई बैठक

पूर्व विधायक ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

गिरिडीह। गांवा प्रखंड के सांख पंचायत भवन के समक्ष भाकपा माले पंचायत स्तरीय अगुवा साथियों की बैठक दुखन साहा की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में पार्टी मजबूती के साथ पुराने सदस्यों की रेनुअल की गई, पार्टी की विस्तार, सदस्यता अभियान में तेजी लाने के साथ प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।

छात्र-नौजवान, किसान-मजदूर जब सड़कों पर आते है…तब सत्ता बदल जाती है-राजकुमार

धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुये कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता का जीवन मुश्किल कर दिया है। कम होती आमदनी, जाती हुई नौकरियां और डूबती अर्थव्यवस्था के दौर में लोग जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान 400 से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाई है लेकिन मोदी सरकार अभी भी अपने किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है कि मानों वे देश की सीमाओं पर खड़े दुश्मन हो। कहा कि देश के अंदर चार राज्यों में चुनाव हो रही है, हजारों हजार भीड़ बड़ी-बड़ी रैलियां, वहां कोरोना नहीं फैलती है और शिक्षंण संस्थान खोलने की बात आती है तो कोरोना सामने आ जाती है। कहा कि जब भी देश के छात्र-नौजवान, किसान-मजदूर सड़को पर आते है, तब सत्ता बदल जाती है।


मौके पर जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, दुखन साहा, अकलेश यादव, बीरेंद्र यादव, दिलीप यादव, दीपक सिन्हा, श्रवण कुमार, पिंटू कुमार, विनोद यादव, विकास कुमार, विनय कुमार, रुधी यादव, रोहित कुमार, राहुल कुमार, उपेंद्र यादव, मन्नू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons