LatestNewsझारखण्डराँचीराज्य

झारखंड एकेडमिक काउंसिल इंटरमीडिएट रिजल्ट में 90.33 फीसदी छात्र हुए पास

  • शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने की इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा
  • 11वीं परीक्षा के परिणाम और इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिया गया रिजल्ट: चेयरमैन

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। सुबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा करते हुए जारी किया। इंटरमीडिएट के रिजल्ट के अनुसार 90.33 फीसदी छात्र सफल हुए है। साइंस में 86.89 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं कॉमर्स में 90.33 प्रतिशत छात्र पास हुए। जबकि आर्ट्स में 90.71 प्रतिशत बच्चे सफल रहे है। जबकि कुल 3.30 लाख छात्रों ने इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। छात्र अपना रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in , jacresults.com साइट पर देख सकते है।

रिजल्ट जारी होने के दौरान जैक के चेयरमैन डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं ली गई थी। इसलिए 11वीं की परीक्षा के परिणाम और इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया। डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटर के लिए 11वीं कक्षा के अंकों को आधार बनाया गया है। 11वीं परीक्षा में मिले अंक से 80 प्रतिशत दिये गये हैं। जबकि 20 अंक इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर छात्रों को दिए गए हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons