LatestNewsगिरिडीहझारखण्डस्पोर्ट्स

गिरिडीह में हुआ 8वां राज्य स्तरीय रेंबूकान कराटे डू चैम्पियनशीप का आयोजन

  • टूर्नामेंट में रहा गिरिडीह के प्रतिभागियों का दबदबा
  • कहा सुरक्षा के साथ साथ अच्छे सेहत के लिए भी कराटे का प्रतिशक्षण जरूरी

गिरिडीह। रेंबूकान कराटे डु एसोसिएशन के द्वारा आठवां राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशीप का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के 11 जिले से लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को आयु वर्ग के हिसाब से अलग अलग समूह में बांटा गया था। टूर्नामेंट का उद्घाटन उपमेयर प्रकाश सेठ, ऑलम्पिक संघ के अध्यक्ष गुलाम रब्बानी, सचिव प्रदीप दराद व समाजसेवी विजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

चैम्पियनशीप के दौरान गिरिडीह टीम से निखिल नेल्सन हैमबरम को गोल्ड, आरव खंडेलवाल ने सिल्वर, कपिस खंडेलवाल ने सिल्वर, अराध्य कृष्ण सहाय ने सिल्वर, अविनाश सोरेन ने बरोन्ज, तेजस खंडेलवाल ने बरोन्ज, अगस्त्य कृष्ण सहाय ने बरोन्ज पर कब्जा जमाया। वहीं

टूर्नामेंट के दौरान उपमेयर प्रकाश सेठ, झामुमो के कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, ऑलम्पिक संघ के अध्यक्ष गुलाम रब्बानी, सचिव प्रदीप दराद, समाजसेवी विजय सिंह, मार्शलआर्ट से जुड़े रहे रिंकेश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने विनर होने वाले प्रतिभागियों को शिल्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

रेंबूकान कराटे डु एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नारायण कुमार महतो व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। इससे न सिर्फ बच्चे बच्चियां व युवा वर्ग सिर्फ अपनी सुरक्षा कर सकते है बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रहते है। कहा कि इस चैम्पियनशीप के आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रतिभागियों के अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रदेश महासचिव नारायण कुमार महतो व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार के अलावे जिला संध के अध्यक्ष अली रजा, सचिव रमेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons